धनबाद के बिलबेरा में तीन जगहों पर धंसी जमीन, बने गोफ से निकल रहे आग और गैस

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। धनबाद में धर्माबांध ओपी क्षेत्र के बिलबेरा के पास तीन जगहों पर अचानक गोफ बन गये हैं। ये घटना धनबाद-बोकारो फोरलेन मार्ग से महज 300 मीटर की दूरी पर की है। गोफ से आग और गैस निकलने से इलाके में अफरा तफरी मच गई। स्थानीय लोग सड़क पर उतरकर भूं-धसान स्थल की जल्द भराई की मांग की। वहीं, युवकों ने तेतुलिया साइडिंग मार्ग की ट्रांसपोर्टिंग बाधित कर दी। जबकि महिलाओं ने गोविंदपुर क्षेत्रीय कार्यालय पहुंचकर प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन किया।

धर्माबांध जाने वाली ग्रामीण सड़क पर मंगलवार की देर रात जोरदार आवाज के साथ अचानक जमीन धंस गयी और उसमें से आग व गैस निकलने लगा। बुधवार की सुबह यह नजारा देख इलाके के लोग दहशत में आ गये। इसी बीच बिलबेरा बस्ती के पास दो अन्य जगहों पर भी गोफ बन गये। उन दोनों जगहों से भी आग-गैस का रिसाव शुरू हो गया।
धर्माबांध सड़क मार्ग पर बना गोफ 5 मीटर गहरा और 5 मीटर चौड़ा है. वहीं, बिलबेरा बस्ती के पास बना दूसरा गोफ 10 फीट गहरा व 14 मीटर चौड़ा है. जबकि तीसरा गोफ 7 मीटर चौड़ा व 10 मीटर गहरा है। धर्माबांध ग्रामीण सड़क से जहां आग-गैस निकल रही है, वहां से मात्र 300 मीटर की दूर पर कतरास-बोकारो फोरलेन सड़क गुजरी है।

दोपहर में बिलबेरा बस्ती के लोगो के साथ महाप्रबंधक जीसी साहा, परियोजना पदाधिकारी केके सिन्हा, सुरक्षा पदाधिकारी एसके शरण ने वार्ता की. इसमें गोफ की तुरंत भराई कर और बाद में पाइप लाइन के जरिये नदी के पानी का इस्तेमाल करने का आश्वासन दिया गया। इसके बाद दोपहर करीब डेढ़ बजे ट्रांसपोर्टिंग का काम चालू हुआ।

इधर, गोफ की भराई के लिए जब प्रबंधन के लोग पोकलेन मशीन व पेलोडर लेकर पहुंचे, तो स्थानीय लोगों ने इसका विरोध किया। वहीं, कर्मियों ने धर्माबांध वाली ग्रामीण सड़क किनारे गोफ के एक साइड में मिट्टी गिराई, लेकिन विरोध के बाद कर्मियों ने काम बंद कर दिया. फिलहाल तीनों गोफ से गैस रिसाव हो रहा था। दोपहर को बाघमारा एसडीपीओ निशा मुर्मू भी पहुंची और मामले की जानकारी ली।

Share This Article