बिहार की धार्मिक राजधानी गया जी इन दिनों अपराध की राजधानी बनती जा रही है। हर दिन अपराधियों का तांडव पुलिस के सर चढ़कर बोल रहा है। हद तो तब हो गई , जब आज अहले सुबह दिन के उजाले में अपराधियों ने चंदौती थाना के नाक के नीचे एक प्रॉपर्टी डीलर अरुण पासवान की दिनदहाड़े हत्या कर दी। घटनास्थल पर पहुंचे लॉ एंड ऑर्डर के एसपी भरत सोनी ने बताया कि आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है।
अपराधियों की शिनाख्त होते ही हत्यारा सलाखों के पीछे होगा। आपको बता दें कि हाल के दिनों में एक और जहां गया के तेजतर्रार एसएसपी आशीष भारती निरंतर पुलिस कार्यशैली को मजबूत और आधुनिक करने में लगे हैं , वहीं दूसरी ओर अपराधियों का मनोबल भी पस्त होता नहीं दिख रहा है। यही वजह है कि अपराधियों ने एक प्रॉपर्टी डीलर की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी। गया के ला एंड आर्डर एसपी भरत सोनी ने कहा कि हर हाल में अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा। हालांकि घटनास्थल पर आक्रोशित लोगों की भीड़ उग्र होती दिख रही है। लेकिन पुलिस की मौजूदगी की वजह से स्थिति नियंत्रण में है।