जिले के भगवानपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित पंचायत भवन पर बुधवार को मुखिया उपेंद्र पांडेय की उपस्थिति में एनेक्सी कंपनी के कर्मियों की उपस्थिति में धुआं रहित लकड़ी चूहे का वितरण ₹100 लेकर किया गया ।जिसमें दुर्गेश तिवारी अमन कुमार ,अरविंद कुमार, दीपक कुमार ,उपस्थित में 225 राशन कार्ड धारकों व बीपीएल के पात्रों को चूल्हे का वितरण किया गया ।चूल्हा वितरण कर रहे कर्मियों ने बताया कि दिए गए चूल्हे की खास विशेषता है ।कि इसमें अन्य चूहे की अपेक्षा 50% लकड़ी कम लगेगी। तथा 70 परसेंट धुआं कम बाहर निकलेगा। तथा जल्दी खाना बनेगा ।बताया जाता है कि कर्मियों ने प्रत्येक लाभार्थी से एक ₹100 की राशि भी ली गई ।बता दें कि एनेक्सी कंपनी के कर्मियों के द्वारा लगभग चार माह पहले यह सूची बनाने के बात बताई जा रही हैं ।,कर्मियों ने बताया कि प्रत्येक पंचायत में 750 धुआं रहित चूल्हा का वितरण करने का लक्ष्य है ।बचे लोगों को दूसरी सूची में जोड़ा जाएगा ।बता दें कि उन्हीं लोगों को चुलहा देना है जीनका नाम राशन कार्ड बीपीएल सूची में दर्ज है।