धूमधाम से कैमूर जिले के विभिन्न पिकनिक स्पॉट्स पर मना नये साल का जश्न।

Patna Desk

 

 

कोरोना महामारी और ओमनीक्रों के भय से त्रस्त लोगों ने शहर सहित पूरे जिले में वर्ष 2022 को अलविदा व नववर्ष 2023 का जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर लोगों ने खूब आतिशबाजी की और एक दूसरे को बधाइयां देते हुए नया साल अच्छा गुजरे इसकी कामना की। नववर्ष के आगमन को लेकर हर तरफ खुशियों का माहौल था। खास कर युवाओं ने अपने दोस्तों के साथ पार्टियां कर इसका आनंद लिया। नववर्ष के आगमन को देखते हुए पुलिस प्रशासन के तरफ से भी काफी कड़े बंदोबस्त किये गये थे। हर पिकनिक स्पॉट्स व चौक चौराहों पर पुलिस द्वारा ने पैनी निगाह रखी थी। ताकि कोई घटना न हो.नये साल के पहले दिन शहर के सिटी पार्क में जबरदस्त भीड़ उमड़ी। इस दौरान दुल्हन की तरह सजे सिटी पार्क में महिलाओं,युवतियों और बच्चों के भीड़ से पैर रखने की भी जगह नही बची। रविवार को नव वर्ष पर सभी मंदिरों में खूब भीड़ रही। श्रद्धालु भगवान का आशीर्वाद लेकर अपने नये वर्ष के पहले दिन की शुरूआत करने पहुंचे। शहर स्थित देवी मंदिर, महावीर मंदिर व माता मुंडेश्वरी के दरबार आदि स्थानों पर श्रद्धालुओं की आवाजाही लगी रही. वहीं जिले के युवा किशोर व बच्चे भी कोरोना संक्रमण को दरकिनार कर नये साल को नयेअंदाज में मनाने में पीछे नहीं रहे। इसको लेकर युवाओं की टोलियां जिले के पहाड़ी क्षेत्रों के अलावा विभिन्न पिकनिक स्पॉट्स पर अपने- पने सुलभ साधनों से पहुंची। यहां जश्न का नजारा देखते ही बन रहा था। विभिन्न पिकनिक स्पॉट्स पर युवा कहीं लिट्टी-चोखा, तो कहीं नॉन वेज पकाकर मौज मस्ती करने में मशगूल दिखे। तो हजारों की संख्या में लोगों ने नववर्ष को लेकर शहर के सिटी पार्क, होटल कुबेर, हवाई अड्डा मैदान व सुअरा नदी के समीप मैदान के अलावा कई पिकनिक स्पॉट्स पर पहुंच कर मौज मस्ती की।

नववर्ष की पहली तारिख को देश के प्राचीनतम मंदिर माता मुंडेश्वरी के दरबार में करीब एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने पहुंच कर मत्था टेका और दुआ मांगी कि नया साल सभी के लिए खुशहाली लेकर आये। इसके बाद प्रकृति की मनोरम वादियों में बसे भगवानपुर व अधौरा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पिकनिक स्पॉट्स पर हजारों की संख्या में लोग नववर्ष की खुशियां मनाने पहुंचे।

Share This Article