भागलपुर।हिंदुओं का प्रमुख त्यौहार रामनवमी भागलपुर व भागलपुर के आसपास के सभी क्षेत्रों में आस्था व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ हनुमान मंदिर में देखी गई , भक्तजन मंदिर परिसर में ध्वजारोहण कर भगवान श्रीराम और पवन पुत्र हनुमान की पूजा अर्चना की, पर्व को लेकर कई जगहों पर ध्वजा लहराया गया तो कहीं शोभायात्रा भी निकाली गई, वही भक्ति गीत और जय श्रीराम के नारों से पूरा इलाका गुंजायमान रहा।
रामनवमी के अवसर पर सभी हनुमान मंदिरों में ध्वज पताका का विधि विधान के साथ पूजन करके लोग वीर हनुमान से आशीर्वाद प्राप्त किए वहीं कई मंदिरों में अखंड अष्टयाम संकीर्तन का भी आयोजन किया गया।
मान्यताओं के अनुसार रावण को संघार करने के लिए भगवान विष्णु ने त्रेतायुग में भगवान राम के रूप में सातवां अवतार लिया था चैत्र मास की नवमी को अयोध्या के राजा दशरथ की पहली पत्नी कौशल्या ने भगवान श्रीराम को जन्म दिया था मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के जन्मदिवस को रामनवमी के रूप में मनाने की परंपरा है।