NEWSPR डेस्क। नवादा के एक स्कूल का वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा। जिसमें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर टीचर और छात्रों ने जबरदस्त ठुमके लगाए।बताया जा रह कि ध्वजारोहण के बाद भोजपुरी के अश्लील गाने बजाए गए। जिसपर छात्र और टीचर्स ने जमकर डांस किया। मामला जिले के मेसकौर प्रखंड के मध्य विद्यालय बैजनाथपुर का है।
वहीं इसका वीडियो किसी ने बनाकर वायरल कर दिया। वायरल वीडियो को लेकर प्रधानाध्यापक मनोज कुमार ने कहा कि 11:30 बजे के पास जब पूरा कार्यक्रम खत्म हो गया, तो अचानक गांव के एक डीजे वाले द्वारा भोजपुरी गाना बजा दिया गया। जिसके कारण वहां पर खड़े बच्चे और स्कूल की शिक्षिका और रसोइया डांस करने लगे। जैसे ही हमने गाना की आवाज सुनी मैं तुरंत दौड़कर बाहर आया और गाना को बंद करने का आदेश दिया।
तब तक किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वहीं प्रधानाध्यापक ने भी माना कि स्वतंत्रता दिवस के दिन स्कूल में इस तरह का गाना बजना बहुत ही गलत बात है। डांस करने वाली महिला शिक्षिका सविता कुमारी और रसोइया चिंता देवी है। इस मामले को संज्ञान में लिया गया है। जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।