नई दिल्ली। धौला कुआं रिंग रोड के पास आतंकियों से एनकाउंटर हुआ है। जिसमें पुलिस ने एनकाउंटर के दौरान एक आतंकी को पकड़ लिया है। बताया जा रहा है कि पकड़े गए आतंकी का नाम अबू यूसुफ है। आतंकी के पास से 2 आईईडी और हथियार बरामद किए गए हैं. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने कल देर रात अपना ऑपरेशन शुरू किया था, जो अभी तक जारी है। इस ऑपरेशन को स्पेशल सेल की टीम ने अंजाम दिया है। वहीं माना जा रहा है कि अभी इसमें और गिरफ्तारी हो सकती है।
आतंकियों की पहचान जारी
बताया जा रहा है कि ये आतंकी सियालकोट के रास्ते दिल्ली में आए हैं। जिनकी पहचान शकील अहमद, जुमान खान व गुलजान के रूप में की गई है। खुफिया विभाग के अनुसार राममंदिर जन्मभूमि पूजन से आपा खोए ये आतंकी दिल्ली में कोई बड़ा आतंकी हमला करने की योजना बनाकर यहां पहुंचे थे। ये भी कहा जा रहा है कि जैश के मुखिया मुफ्ती अब्दुल रऊफ ने भी इनको आतंकी हमले के निर्देश दिए हैं।
आठ साल बाद दिल्ली पहुंचे आतंकी
नई दिल्ली में आठ साल पहले आतंकी हमला हुआ था। जब फरवरी 2012 में इजरायली डिप्लोमेट पर आतंकी हमला हुआ था। उस समय आतंकियों ने इजरायली प्रतिनिधियों के कार में ब्लास्ट किया था।
भाजपा नेता निशाने पर
पिछले कुछ दिनों में कश्मीर में भाजपा नेताओं को निशाना बनाया जा रहा है। ऐसे में खुफिया विभाग को अंदेशा था कि भाजपा व आरएसएस के नेता पहले से ही आाईएसआई के निशाने पर हो सकते हैं। भाजपा व आरएसएस के नेताओं पर आतंकी हमले के इनपुट्स मिलने के बाद देशभर में काफी नेताओं की सुरक्षा का ऑडिट किया गया है। गृहमंत्रालय ने दिल्ली पुलिस समेत कई एजेंसियों से नेताओं की सुरक्षा का ऑडिट करवाया है।