नई hondai venue कार से 750 एमएल शराब मिलने पर नई कार को किया गया निलाम।

Patna Desk

बिहार के पटना जिले के बाढ़ में अजीब मामला सामने आया है जहां एक नई hondai venue कार से 750 एमएल शराब मिलने पर नई कार को निलाम कर दिया गया। इस मामले में कार के मालिक गया निवासी अजय कुमार मेहता ने प्रेस कांफ्रेंस बताया की मेरी गाड़ी लेकर परिवार के लोग बरात कार्यक्रम में शामिल होने गए थे इसी दौरान चेकिंग में ड्राइवर के पास से 750 एमएल शराब बरामद हुआ जिसके बाद ड्राइवर को गिरफ्तार कर उनकी गाड़ी को जब्त कर लिया गया। उन्होंने कहा की इस मामले को लेकर जब वह पटना हाईकोर्ट गए वह से आदेश ले जब पटना excise विभाग जा कर fine जमा किया जिसके बाद कार को मुक्त करने का आदेश निर्गत किया गया लेकिन जब वाहन मलिक अजय कुमार मेहता आदेश लेकर बाढ़ के पंडारक थाना पहुंचते है तो थाना प्रभारी द्वारा यह जानकारी दी जाती है उनकी गाड़ी निलाम कर दिया गया है। वाहन मालिक ने कहा विभाग द्वारा 2016 से 2021 तक पकड़ी गई गाड़ी को निलाम करने का आदेश सरकार द्वारा दिया गया था जबकी उनकी गाड़ी 2022 में पकड़ी गई थी उन्होंने प्रशासन से इस मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। अजय कुमार ने कहा कि वाहन के निलामी की सुचना थाना अध्यक्ष द्वारा नहीं दिया गया। उन्होंने कहा की शराबबंदी कानून की आड़ में आनन फानन में उनकी गाड़ी को नियम के विरुद्ध निलाम कर दिया गया। वाहन मालिक अजय कुमार ने सरकार से मांग की उन्हे मुआवजा दिया जाए दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है ।

Share This Article