सोमवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सोहर जिला पदाधिकारी कैमूर सावन कुमार की अध्यक्षता में सभी निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी भभुआ व मोहनिया, भूमि सुधार उपसमाहर्ता भभुआ व मोहनिया, सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी समेत अन्य पदाधिकारी के साथ बैठक हुई। बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी योग्य व्यक्तियों का पंजीकरण सुनिश्चित किया जाए। 27 अक्टूबर से 9 दिसंबर तक निर्वाचन सूची के विशेष संक्षिप्त पूर्ण पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 के आलोक में नाम जोड़ना, हटाना, संशोधित करना एवं पीडब्ल्यूडी का मार्किंग करना सुनिश्चित किया जाए, एक भी योग व्यक्ति खास कर 18 से 19 आयु वर्ग के का नाम पंजीकरण हेतु छूटना नहीं चाहिए। साथ ही चुनाव में मतदाता की सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु प्रेरित किया जाए। महाविद्यालय कार्यालय में वैसे व्यक्ति जिनका नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं है। उन्हें जोड़ना सुनिश्चित किया जाए।