नए साल की पार्टी से पहले बकरी चोर गिरोह हुआ एक्टिव, बकरियों से भरी गाड़ी पकड़ाई।

Patna Desk

 

बिहार में अपराधिक मामले थमने का नाम नहीं ले रहे एक और जहां शराब तस्करों का मनोबल बढ़ा हुआ है तो वहीं दूसरी ओर नए साल की पार्टी के लिए बकरी चोर गिरोह भी एक्टिव हो चुका है। मामला पटना के गर्दनीबाग थाना क्षेत्र अंतर्गत पंजाबी कॉलोनी चितकोहरा का है जहां चोर गिरोह के द्वारा सुमो गाड़ी से बकरी तस्करी करने का बड़ा मामला सामने आया है।

बीआर 01पीसी 3960 गाड़ी से बकरी की तस्करी कि गई। सभी बकरियों के मुंह पर टेप लगाकर, बांधकर गाड़ी में रखा गया। वही चोरी कर बकरी ले जाने के दौरान अनियंत्रित गाड़ी ने घर और बाउंड्री को टक्कर मार दिया इसके बाद गाड़ी पर सवार लोग फरार हो गए वहीं मौके पर पहुंची और गाड़ी की जांच की गई तो गाड़ी के अंदर मुंह बांधे हुए बकरियों को जप्त किया गया। वही घटनास्थल से उज्जवल कुमार नाम के युवक को पुलिस ने हिरासत में लिया है।

Share This Article