मुंगेर में नव पदस्थापित प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार सिंह ने नए साल के पहले दिन मुंगेर प्रमंडल के 44वें आयुक्त के रूप में पदभार किया ग्रहण।
मुंगेर प्रमंडल के नव पदस्थापित प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार सिंह ने रविवार को नववर्ष के अवसर पर 44वें आयुक्त के रूप में पदभार ग्रहण किया। इस मौके पर उन्हें पुलिस बल द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके बाद मीडिया कर्मियों से मुखातिब होते हुए उन्होंने सर्वप्रथम जिले और प्रमंडल वासियों को नववर्ष की शुभकामनाएं प्रेषित की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि हम अभी हाल ही में कोरोना की भयावहता से उबरें हैं, परन्तु पुनः कोरोना के पसारते हुए पांव को देखते हुए हमें पुनः सजग, सतर्क एवं जागरूक होने की आवश्यकता है। उन्होंने जिलेवासियों से शीघ्रता शीघ्र प्रिकॉर्सन डोज वैक्सीन लेने के साथ ही भीड़ भाड़ वाले क्षेत्र में जाने से बचने और मास्क लगाने की भी अपील की।
उन्होंने प्रमंडल तथा जिला के सभी विभागीय अधिकारियों एवं कर्मियों को अपने कार्य और कर्त्तव्य के प्रति सजग रहने की बात कही।
उन्होंने कहा कि सरकार की विभिन्न योजनाओं को जनता तक पहुंचाना तथा उनकी समस्याओं से रूबरू हो कर उसका समाधान करना हमारी पहली प्राथमिकता होगी। अस्पताल द्वारा मरीजों को समुचित सुविधा दिलाने के बाबत उन्होंने चिकित्सकों को अपनी ड्यूटी के प्रति सजग रहने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि चिकित्सकों के किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस मौके पर आयुक्त के सचिव जैनेन्द्र कुमार, पुलिस अधीक्षक जे.जे. रेड्डी, प्रभारी जिलाधिकारी मंुगेर सह अपर समाहर्ता अमरेन्द्र शाही, उप जनसम्पर्क निदेशक दिलीप कुमार देव सहित आयुक्त कार्यालय के सभी पदाधिकारी एवं कर्मीगण उपस्थित थे।