भागलपुर 2023 की समाप्ति और 2024 के नए साल के आगमन पर लोगों में अपार खुशी देखी जा रही है कुछ लोग पिकनिक मनाने में व्यस्त दिख रहे हैं तो कुछ लोग डीजे के दोनों पर मस्ती करते दिख रहे हैं लेकिन भागलपुर से जरा हटकर कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं नए साल की शुरुआत हो चुकी है और लोग अपने-अपने तरीके से नए साल का स्वागत कर रहे हैं ,भागलपुर के बुढानाथ मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी जा रही है, श्रद्धालु भोलेनाथ को जलाभिषेक कर अपना ,अपने परिवार ,समाज और देश की मंगल कामना कर रहे हैं, बूढ़ानाथ मंदिर में भोलेनाथ का पूजा अर्चना करने पहुंचे श्रद्धालुओं।