नक्सलियों की लगाम टाईट करने के लिए शुरू हुआ कांबिंग ऑपरेशन, लेडी सिंघम लिपि सिंह ने दिए आदेश

Sanjeev Shrivastava

मो. इम्तियाज खान, मुंगेर

पटना : मुंगेर में नक्सलियों की बढ़ती सक्रीयता को देखते हुए मुंगेर पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह ने नकेल कसना शुरू कर दिया हैं। जिसके लिए पुलिस ने नक्सल प्रभावित इलाकों में जबरदस्त कांबिंग ऑपरेशन शुरू कर दिया है। हलांकि खराब मौसम के बाद भी लिपि सिंह के पुलिस पर इसका तनीक भी असर नहीं दिखा और लगातार सर्च ऑपरेशन अभियान जारी रहा।

आपको बता दें कि मुंगेर पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह के निर्देश पर नक्सल प्रभावित इलाकों में कांबिंग ऑपरेशन चलाया गया। जिसमें नक्सल प्रभावित इलाकों में दो टीमें बनाकर कांबिंग ऑपरेशन चलाया गया। इस ऑपरेशन में जिला पुलिस बल के अलावा एसटीएफ (STF) और चीता के जवान भी शामिल थे।

इस कांबिंग ऑपरेशन को लेकर मुंगेर पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह ने बताया कि दो ऑपरेशनल टीमें बनाकर इलाके में सघन अभियान चलाया गया था। एक टीम का नेतृत्व सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी हरिशंकर कुमार कर रहे थे। उनके साथ एसटीएफ के डीएसपी पंकज कुमार स्ट्राइक कमांडर की भूमिका में थे। उनके अलावा सर्किल इंस्पेक्टर जमालपुर पंकज कुमार सिंह, कासिम बाजार थानाध्यक्ष शैलेश कुमार, धरहरा थानाध्यक्ष रोहित कुमार, लड़ैयाटांड थानाध्यक्ष नीरज ठाकुर, संग्रामपुर थानाध्यक्ष सर्वजीत कुमार, नया रामनगर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार के अलावा एसटीएफ अभियान दल के जवान शामिल थे।

कांबिंग ऑपरेशन में जुटे जवान

आपको बता दें कि मुंगेर के धरहरा और लड़ैयाटांड इलाके के पहाड़ों और जंगलों में सुरक्षाबलों ने सघन नाकेबंदी की। पहाड़ी और जंगली इलाकों में सुरक्षाबलों ने अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई। कांबिंग ऑपरेशन के दौरान काफी संख्या में जिला पुलिस बल और एसटीएफ के जवान शामिल थे।

इसके साथ ही खड़गपुर अनुमंडल में भी एएसपी अभियान और खड़गपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में अभियान चलाया गया। खड़गपुर अनुमंडल क्षेत्र में चलाए गए अभियान में खड़गपुर थानाध्यक्ष मिंटू सिंह, गंगटा थानाध्यक्ष मजहर मकबूल, शामपुर ओपी अध्यक्ष पप्पन कुमार, हरपुर थाना अध्यक्ष कमल किस्कू मौजूद थे। सदर एएसपी के नेतृत्व में टीम ने न्यू पैसरा, मंझलीटांड, पैसरा के इलाकों में जबरदस्त अभियान चलाया। अहले सुबह से ही शुरू किए गए इस ऑपरेशन का समापन शाम तक हुआ। 

Share This Article