नक्सलियों के खिलाफ चलाया गया सर्च अभियान, 15 प्रेशर आईईडी को किया गया डिफ्यूज

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। गया में 29 वीं वाहिनी के कमांडेंट एच के गुप्ता के निर्देश पर राम वीर कुमार सहायक कमांडेंट के नेतृत्व में ई समवाय बीवीपेसरा की एक टीम एवं 159/G सीआरपीएफ व बिहार पुलिस थाना लुटिया के संयुक्त दल के द्वारा एक सर्च अभियान की योजना बनाई गई। सर्च अभियान योजना के अनुसार नक्सलियों के गढ़ चकरबंधा जंगल के अंतर्गत आता है।

टीम चकरबंधा क्षेत्र के बेहेरतरी जंगली इलाके में खोज के उपरांत कुल 15 नग प्रेसर आईडी को खोजने में सफलता पाई है। जो कि सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के लिए नक्सलियों द्वारा जंगली रास्ते में लगाए गए थे। टीम ने इसे सावधानीपूर्वक उसी जगह पर बर्बाद कर दिया है। बेहेरतरी क्षेत्र के चकरबंधा फॉरेस्ट के जंगली इलाके में भाकपा माओवादियों के खिलाफ दिनांक 10/09/2022 दिन शनिवार को समय सुबह से लेकर शाम तक लगातार सर्च अभियान चलाया गया। इस तरह के  सर्च ऑपरेशन एसएसवी एवं सुरक्षा बलों के द्वारा लगातार चलाए जा रहे हैं जिससे नक्सलियों का मनोबल टूट रहा है तथा उन जगहों को छोड़ने पर मजबूर हो रहे हैं।

गया से मनोज की रिपोर्ट

Share This Article