NEWSPR डेस्क। खबर बिहार के औरंगाबाद से है। जहां सुरक्षाबलों को निशाना बनाने की नक्सलियों की मंशा ध्वस्त हो गयी। मदनपुर थाना क्षेत्र के अजनवा पहाड़ पर चलाए जा रहे सर्च ऑपरेशन के दौरान नक्सलियों द्वारा छुपाकर रखे गये हथियारों तथा विस्फोटकों का एक बड़ा जखीरा जब्त कर लिया।
एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि नक्सली सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने की योजना बना रहे हैं। इसी आधार पर सीआरपीएफ, कोबरा तथा जिला पुलिस की एक संयुक्त टीम गठित कर अजनवा पहाड़ तथा उसके आसपास के जंगली इलाकों में सर्च ऑपरेशन चलाया गया। जिसमें सुरक्षाबलों को 2 राइफल, 28 कारतूस, 5 किलो का एक तथा 1 किलो का एक केन बम तथा मैगज़ीन बरामद हुआ है।
वहीं भारी मात्रा में बर्तन, नक्सली कपड़े तथा अन्य जरूरत की चीजें भी जब्त की गई हैं। उन्होने कहा कि एएसपी अभियान मुकेश कुमार के नेतृत्व में चलाई गई। इस कार्रवाई से सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने की नक्सलियों का सपना तो चकनाचूर हुआ ही है। विस्फोटकों के जखीरों की लगातार जब्ती से उन्हें बड़ा झटका भी लगा है ।उन्होंने बताया कि नक़्सलियों के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगा तब तक जब तक कि यह जिला पूरी तरह से नक्सलमुक्त नहीं हो जाता।
औरंगाबाद से रूपेश की रिपोर्ट