नक्सलियों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई, भारी मात्रा में ग्रेनेड और अन्य विस्फो’टक बरामद, किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में थे नक्सल

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। मुंगेर पुलिस द्वारा लगातार नक्सलियों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है। जिस कारण हाल के दिनो मे कई नक्सलियों की गिरफ्तारी में पुलिस को कामयाबी मिली। इसके साथ ही भारी मात्रा में विस्फोटक और अन्य नक्सल समान भी बरामद किया गया। मुंगेर एसपी के निर्देश पर एएसपी अभियान कुणाल कुमार के नेतृत्व में जिला पुलिस और सीआरपीएफ के कोबरा बटालियन 207 के द्वारा जिला के नक्सल प्रभावित लड़ाइयां टांड़ थाना क्षेत्र के जमुनिया और पैसरा जंगलों में नक्सली कमांडर परवेश दा और उसकी मारक दस्ता होने की सूचना के बाद नक्सलियों के खिलाफ  सी लेवल ऑपरेशन के अंतर्गत सघन सर्च  अभियान चलाया गया।

जहां से सुरक्षा बलों के द्वारा पहाड़ के गुफा में पत्थरों के पीछे  में छुपा के रखे गए प्लास्टिक का एक बड़ा बैग मिला। जब सुरक्षा बलों ने उसे खोला तो सुरक्षा बल भी दंग रह गए। किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए नक्सलियों ने इतना सारा सामान इकट्ठा कर रखा था। जिसमें हैंड ग्रेनेड 18 पीस, ऑक्सीजन सिलेंडर, गैस सिलेंडर, एयर पंप, प्रिंटर के कार्टेज, मारे गए कई नक्सलियों के फोटो फ्रेम के साथ और काफी मात्रा में दवाइयां और इंजेक्शन को बरामद किया।

एएसपी ने बताया कि नक्सलियों के द्वारा किसी बड़ी घटना को अंजाम दिया जाना था। जिसको लेकर इतनी बड़ी तैयारी नक्सलियों ने कर रखी थी। साथ ही बताया कि जो ग्रेनेड बरामद हुए उससे काफी विध्वंस पैदा किए जा सकते थे। गैस सिलेंडर का उपयोग लाइट के साथ साथ सिलेंडर बम बनाने में भी किया जाता है और नक्सलियों में टारगेट सुरक्षा बल ही थे।

एएसपी ने कहा कि जो दवाइयां मिली उसमे पेट से संबंधित, दर्द निवारक , एंटीबायोटिक , खून रोकने की इंजेक्शन या कहा जाए की घायल होने के बाद प्राथमिक उपचार की पूरी व्यवस्था थी। साथ ही मारे गए नक्सली लीडरों की तस्वीर और झालर मिले। जिससे पता चला की हाल के दिनो मे यहां नक्सलियों के द्वारा मारे गए नक्सलियों की याद में बड़ा कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। मुंगेर जिला अंतर्गत भीम बांध जंगल श्रृंखला में तीन – तीन कैंप स्थापित हो जाने के बाद नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन चलाने में पुलिस और सुरक्षा बलों को काफी आसान हो रहा है। इतनी बड़ी सफलता पुलिस और सुरक्षा बलों को लगातार मिल रही हैं।

मुंगेर से मो. इम्तियाज की रिपोर्ट

Share This Article