नक्सलियों पर नकेल कसने के लिए STF-CRPF समेत पुलिस और अन्य ने चलाया कॉम्बिंग ऑपरेशन, 3 आई डी-हथियार समेत कई चीजें बरामद

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। मुंगेर में नक्सलियों पर नकेल कसने के लिए एस0टी0एफ0, सी0 आर0 पी0एफ0 207 कोबरा FOB और जिला पुलिस में सघन सर्च अभियान चलाया है। इस सघन सर्च अभियान में पुलिस को सफलता मिली है। जिसमें नक्सलियों द्वारा छिपाए गए भारी मात्रा में कारतूस, दवाइयां, पिठ्ठू बैग, सीसीटीवी कैमरा आदि बरामद किया गया है। इस मामले में SP ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी।

मुंगेर में नक्सलियों के विरुद्ध एसटीएफ, सीआरपीएफ 207 कोबरा FOB और जिला पुलिस ने लरैयाटांड़ थाना क्षेत्र के पैसरा के जंगलों में सुगी पहाड़(मठ पहाड़) पर कॉम्बिंग ऑपरेशन चलाया। जिसमे कॉम्बिंग ऑपरेशन टीम को बड़ी सफलता मिली है। इस मामले में मुंगेर SP जे0जे0 रेड्डी ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि नक्सली जोनल कमांडर प्रवेश दा एवं उसके सहयोगी नारायण कोड़ा लोग इलाके में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए इकठ्ठा हुए हैं।

इस सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक अभियान के नेतृतित्व में एस0टी0एफ0, 207 कोबरा FOB और जिला पुलिस बल ने मिल कर संयुक्त छापेमारी अभियान चलाया। छापेमारी दल को आता देख नक्सली जंगली पहाड़ी रास्तों का सहारा लेकर भाग निकले पर छापेमारी दल को सर्च के दौरान 3 आई डी, भारी मात्रा में विभिन्न बोर की गोलियां, टिफिन आई डी, पिठ्ठू बैग, रिमोट से चलने वाला CCTV कैमरा, वर्दी, दवाइयां आदि नक्सल से जुड़ी कई चीजें भी बरामद की है।

मुंगेर से मो. इम्तियाज की रिपोर्ट

Share This Article