नगरपरिषद चुनाव में शराब माफिया जुटा रहे दारु के स्टॉक, स्कॉर्पियो से 588 बोतल विदेशी शराब बरामद

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। मुंगेर में होने वाले नगर निगम और नगरपरिषद चुनाव के मद्दे नजर शराब माफिया शराब की भारी स्टॉक जुटाने में जुटे हैं। इस बात का खुलासा तब हुआ जब बरियारपुर पुलिस के द्वारा झारखंड से आ रहे ब्लैक स्कॉर्पियो से तलाशी के दौरान 588 बोतल विदेश शराब बरामद किया। वहीं वाहन चेकिंग के दौरान चालक पुलिस को चकमा दे भागने में सफल रहा ।

जानकारी के अनुसार बरियारपुर पुलिस को गुप्त सूचना मिलीं थी की झारखंड से भारी मात्रा में विदेश शराब को ले ब्लैक स्कार्पियो वाहन मुंगेर जिला में प्रवेश करने वाली है। जिस सूचना की सत्यापन के लिय बरियारपुर एसएचओ के द्वारा वरीय अधिकारियों निर्देश पर एक टीम गठित कर देर रात से ब्लैक स्कार्पियो गाड़ी के आने का इंतजार करने लगे।  देर  रात जब बरियापुर तीन बटिया पर जैसे ही ब्लैक कलर की स्कार्पियो रूप पहले से जाल बिछाए पुलिस के द्वारा उसे घेर लिया पर पुलिस को देख चालक स्कर्पियों छोड़ फरार होने में सफल रहा।

जब पुलिस के द्वारा स्कॉर्पियो को थाना ला सघन जांच की गई तो पुलिस भी देख आश्चर्य चकित रह गई की स्कार्पियो से एक एक कर कई कार्टून विदेशी शराब निकलने लगे । जब पुलिस के द्वारा गिनती की गई तो कुल 588 बोतल विदेशी शराब निकला। अब पुलिस वाहन के नंबर से ये पता लगाने की कोशिश कर रही की वाहन का मालिक कौन है। जिस तरह से झारखंड से विदेशी शराब ले शराब माफिया कई थानों को चकमा देते हुए मुंगेर घुसे यह पुलिस के लिए विचारणीय सवाल है। क्योंकी अगर आने वाला नगर परिषद नगर निगम चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करना हो तो पुलिस को शराब माफियाओं पे किसी भी हालत में लगाम लगाना होगा।

मुंगेर से मो. इम्तियाज की रिपोर्ट

Share This Article