नगर आयुक्त के खिलाफ मेयर व पार्षदों ने खोला मोर्चा।

Patna Desk

 

भागलपुर शहर के नगर आयुक्त योगेश सागर और भागलपुर की मेयर डॉक्टर वसुंधरा लाल में जंग छिड़ गई है, दोनों में अंदरूनी महासंग्राम शुरू हो गया है, इस जंग में पूर्णरूपेण भागलपुर की जनता को कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है, एक तरफ नगर आयुक्त योगेश सागर अपने नियमों पर अड़े हैं तो दूसरी ओर भागलपुर की मेयर नगर आयुक्त से काफी खफा दिख रही हैं।

इसको लेकर भागलपुर के मेयर डॉक्टर वसुंधरा लाल ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जिसमें उसकी नाराजगी साफ तौर पर देखी जा रही थी , मैं अपने प्रेसवार्ता में कई बातों का खुलासा किया ,उनका कहना था कि नगर आयुक्त किसी भी फैसले को खुद लेते हैं मेयर उप मेयर या पार्षद को बताने की थोड़ी भी जरूरत नहीं समझते जिसके चलते निगम में सिर्फ और सिर्फ घोटाले ही घोटाले हो रहे हैं। ना ही टेंडर लाने की बात मेरे से नगर आयुक्त ने किया और ना ही टेंडर समाप्त होने की बात कही, मेयर ने नगर आयुक्त पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के तहत पूरे शहर में बारकोड के तहत मोबाइल से कूड़ा उठाने को लेकर एक योजना बनाई गई है जिसका टेंडर नगर आयुक्त ने बिना हम लोगों के जानकारी दी है खुद से कर लिया यहां तक की कंपनी भी उन्होंने तय कर ली जब हम लोगों को इससे शहरवासियों को होने वाले बड़े नुकसान के बारे में पता चला तो नगर आयुक्त ने उस टेंडर को फिर खारिज कर दिया मुख्य रूप से हम लोगों को यह कहना है कि नगर आयुक्त अगर शहर की योजनाओं पर काम करते हैं तो हम लोगों को क्यों नहीं बताया जाता है वही वार्ड पार्षद प्रीति शेखर ने भी कहा कि भागलपुर शहर में स्मार्ट सिटी के तहत काम हो रहे हैं जिसमें किसी भी तरह की जानकारी ना तो मेरे को दी जाती है और ना ही किसी पार्षद को अगर जनप्रतिनिधि नहीं देख पाएंगे तो फिर लोगों को जवाब कहां से दूंगी। इस प्रेस वार्ता के दौरान मेयर डॉक्टर वसुंधरा लाल के अलावे डॉ प्रीति शेखर संजय सिन्हा नंदकेस नंदी रंजीत कुमार पंकज दास अर्सदी बेगम एवं कई वार्ड के पार्षद उपस्थित थे।

Share This Article