नगर के मुख्य सड़कों के किनारे कचरे का ढेर, दुर्गन्ध से लोगों का चलना मुश्किल, नगर परिषद बना बेपरवाह

PR Desk
By PR Desk

बबलू उपाध्याय

बक्सर। नारकीय जीवन जीने को विवश हैं बक्सर नगर परिषद इलाके में लोग। बक्सर के लाइफलाइन सड़क के किनारे कचरो के ढेर से निकल रही बदबू से लोग परेशान है। जिनकी ना तो नियमित सफाई हो रही है, ना ही कचरा फेंकने के लिए दूसरे वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है।

मृत नहर को बना दिया कचरा डंपिंग जोन

नगर परिषद ने ज्योति चौक पुल के समीप मृत नहर के किनारे नगर परिषद बक्सर द्वारा डम्पिंग जोन बना दिया है जहां हर दिन सैकड़ो ट्राली कचरा फेंक दिया गया है। नगर परिषद बक्सर का स्वच्छता संदेश का बना चलन्त शौचालय भी कचरे के ढेर में यह बताने के लिए काफी है कि बक्सर नगर परिषद कितना गम्भीर हैं नगर वासियो के प्रति।

बक्सर नगर परिषद के प्रवक्ता सह उपचेयरमैन इन्द्र प्रताप सिंह उर्फ बबन सिंह से नगर में कचरो के ढेर के दुर्गन्ध का सवाल किया गया तो ज्योति पुल चौक के पास कचरा डंपिंग जोन होने की बात से इनकार किया। उप चेयरमैन ने कहा कि कुछ जगहों पर कचरा जरूर गिराया जा रहा है लेकिन वह स्थायी नहीं है। वहां से कचरा हटाकर दूसरी जगह परमानेंट रूप से फेंकने की व्यवस्था की गई है।

जमीन पर कब्ज़ा करने के लिए सबकुछ

बक्सर नगर परिषद इलाके में सड़कों के किनारे कचरे गिरा कर अतिक्रमण का खेल लम्बे समय से चल रहा है । बताते चले कि बक्सर बाईपास रोड में कचरे गिरा कर अतिक्रमण कर इन दिनों बालू गिट्टी की दुकान सज गई है। इधर नायाब खेल नगर में नहर पुल के समीप भी इन दिनों जारी है ।

Share This Article