नगर के हवाई अड्डे पर ही मांस के टुकड़े से निकते दुर्गंध के कारण राहगीर के साथ हवाई अड्डा में मॉर्निंग वॉक करने वाले परेशान

Patna Desk

 

NEWSPR desk- कैमूर स्थानीय नगर के जयप्रकाश चौक से अखलासपुर बाईपास सड़क पर हवाई अड्डा के समीप सड़क के पश्चिमी तरफ फेंके गए मांस के टुकड़े और गंदगी कचड़े से निकलने वाले दुर्गंध से राहगीर के अलावे प्रातः हवाई अड्डा में स्वास्थ्य लाभ लेने वाले लोगों को काफी परेशानी बढ़ गई है।

 

बताया जाता है कि जहां एक तरफ सरकार स्वस्थ बिहार स्वच्छ बिहार बनाने के लिए रुपए पानी की तरह बहाती जा रही है रहा है लेकिन अगर धरातल की हकीकत देखना है तो नगर के हवाई अड्डा के समीप जाकर हकीकत को देखा जा सकता है वहां मांस के टुकड़े प्रतिदिन फेंके जाते हैं .

 

नाक बंद कर उल्टी वह बू मेटिंग करते किसी तरह से रास्ते राहगीर जाते हैं वहीं दूसरी तरफ बू मेटिंग करने वाले लोगों में अधिवक्ता अरुण तिवारी, दुर्गेश कुमार, गुलाब सिंह, लक्ष्मण प्रसाद, हरिद्वार गुप्ता, हरिशंकर प्रसाद, डॉक्टर तेग बहादुर सिंह, उपेंद्र प्रसाद आदि लोगों ने बताया कि नगर में स्वच्छता अभियान पर ग्रहण लगते जा रहा है जबकि हवाई अड्डा में प्रतिदिन सैकड़ों लोग स्वास्थ्य लाभ लेने के लिए पहुंचते हैं.

 

हवाई अड्डा के पूर्वी छोर पर मांस के कचरे का दुर्गंध निकलने से लोगों को सुबह स्वास्थ्य लाभ के जगह उन्हें दुर्गंध का गंध सहना पड़ता है। मॉर्निंग वॉक करने वाले लोगों ने जिला पदाधिकारी से इस समस्या से तत्काल समाधान के लिए अपनी भावनाओं को अवगत कराया है कुछ लोगों ने यह भी कहा कि इसी रास्ते से कितने पदाधिकारी की गाड़ी जाती है फिर भी उनका ध्यान इस कचड़े पर क्यों नहीं पढ़ाता एक सोचनीय प्रश्न है।

Share This Article