NEWSPR डेस्क। औरंगाबाद में नगर निकाय चुनाव को लेकर सर गर्मी अब तेज हो गई है। प्रत्याशियों ने अपने नामांकन को लेकर सुबह से ही समर न्यायालय पहुंचकर अध्यक्ष उपाध्यक्ष तथा वार्ड सदस्य पद को लेकर अपना नामांकन दाखिल कर रहे हैं। इसी कड़ी में वार्ड नंबर 13 के भावी उम्मीदवार श्याम बली पासवान ने नामांकन की।
वहीं दूसरी तरफ वार्ड नंबर 15 के भावी उम्मीदवार नेसार अहमद ने अपने नामांकन दाखिल की। इस दौरान वार्ड नंबर 13 के भावी उम्मीदवार श्याम बली पासवान ने बताया कि एक बार जनता के द्वारा जीत मिल चुकी है और अपने वार्ड में गली-गली समेत कई कार्यों को किया है। अगर दूसरी बार जनता हमें मौका देती है तो जो अधूरे काम है।
उसे पूरा करने का कार्य करेंगे। वहीं दूसरी तरफ वार्ड नंबर 15 के भावी उम्मीदवार नेसार अहमद ने कहा कि लगातार क्षेत्र में संघर्ष हमारा जारी है। उसी को देखते हुए अपना नामांकन किया हूं और अगर जनता हमें मौका देती है गरीबों के हित में भरपूर सेवा करने का काम करूंगा।
औरंगाबाद से रूपेश की रिपोर्ट