NewsPRLive-जिले में नगर निकाय के चुनाव का मतगणना मंगलवार को बाजार समिति मोहनिया में शांतिपूर्वक संपन्न हो गया। जहां पर विजयी प्रत्याशियों के अधिकारिक घोषणा के बाद उन्हें प्रमाण पत्र जारी कर दिया गया ।
प्रमाण पत्र लेने के बाद जैसे ही विजयी प्रत्याशी मतगणना हाल के बाहर निकल रहे थे काफी संख्या में उनके समर्थकों के द्वारा फूल की मालाओं से उनका स्वागत किया जा रहा था। इतना ही नहीं समर्थक अपने प्रत्याशी के जीत के जोश में होश खो बैठे दिखाई पड़े। कई लोगों के द्वारा हवा में बंदूक को लहराते हुए देखा गया तो वही समर्थकों के द्वारा कई विजई प्रत्याशियों को अपने कंधे पर लेकर घूमाते हुए भी देखा गया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो मोहनिया थाना क्षेत्र के डडवा का बताया जा रहा है। वीडियो में साफ देखा जा रहा है की जीत के जुलूस के बीच में कुछ लोग दो नाली और एक नाली बंदूकों को लेकर हवा में लहरा रहे हैं। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक कैमूर राकेश कुमार से दूरभाष पर बात की गई तो उनके द्वारा बताया गया कि अगर ऐसा मामला प्रकाश में आता है तो इसकी जांच कर कठोर करवाई की जाएगी।
वीडियो के साथ देखा जा सकता है की बंदूक को हाथों से लहराते हुए लोग आगे बढ़ रहे हैं और एक वीडियो में बंदूके लहराया जा रहा है। और गाजे-बाजे के साथ पूरे शहर में भ्रमण कराया जा रहा है। यह वीडियो मोहनिया के ओवर ब्रिज के पास डड़वा का बताया जा रहा है। जो तेजी से अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हथियार लहराते हुए वीडियो वायरल देखा जा सकता है। जिसकी पुष्टि news PR input. नहीं करती है।