मोतिहारी नगर निगम के चुनाव के समय से उपजे भाजपा में विद्रोह अब धरातल पर आने लगे हैं। भाजपा के विद्रोही गुट के समर्थन से नगर निगम के मेयर पद पर काबिज राजद नेत्री प्रीति गुप्ता ने सरकारी कार्यक्रमों में नहीं बुलाने का विरोध किया है। इस विरोध के समर्थन में भाजपा के विधायक परोक्ष रूप से समर्थन दे रहे हैं जो नगर निगम के चुनाव के समय राजद नेत्री को नियर बनाने में सहयोग किया था। लोकसभा चुनाव के नजदीक आने के साथी ही पूर्वी चम्पारण के सांसद राधा मोहन सिंह का विरोध मुखर होने लगा है। यह विरोध पार्टी के अंदर के विधायक और पूर्व विधान पार्षद का गुट के समर्थन से विपक्षी दल लगातार हमलावर हो रहे हैं। कल 6 अगस्त को बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन के विकास और अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनाने को लेकर वर्चुअल माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली से शिलान्यास किया तो स्थानीय स्तर पर पूर्वी चम्पारण के सांसद और रेलवे स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन राधा मोहन सिंह ने किया। इस अवसर पर पूर्वी चम्पारण संसदीय क्षेत्र के सभी भाजपा विधायक मौजूद रहे। लेकिन कार्यक्रम में विपक्षी दलों के की उपस्थिति शुन्य रही। मोतिहारी नगर निगम क्षेत्र में होने वाले सरकारी कार्यक्रम में नगर निगम के मेयर को नहीं बुलाने का आरोप खुद मेयर मे लगाया है। इनके साथ कई वार्ड सदस्यों ने में निमंत्रित नहीं करने का आरोप लगाया।वही नगरनिगम के ऑफिस में वार्ड सदस्यों ने जाम के विरोध किया,पूर्वी चम्पारण के सांसद राधा मोहन सिंह मोतिहारी विधायक प्रमोद कुमार के मुर्दा वाद को नारा लगाया जामको विरोध किया।