भागलपुर के नाथनगर के कई क्षेत्रों में नगर निगम द्वारा पूरे शहर के कचरे को डंपिंग किया जा रहा है जिससे लोग काफी परेशान है लोगों को आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है लोगों ने जो जमीन खरीदी थी पहले तो उसे बिहार सरकार में शामिल कर दिया गया उसके बाद इस जमीन पर अब शहर के पूरे कचरे को डंपिंग किया जा रहा है , जिस रास्ते में कूड़ा डंपिंग किया जा रहा है उसे रास्ते से तकरीबन दर्जनों लोग रोज आना-जाना करते हैं, आसपास के लोग इसके दुर्गंध से काफी परेशान हो रहे हैं उन लोगों ने कहा हम लोग कचरे के दुर्गंध से बीमार पड़ रहे हैं जिसको लेकर सभी ग्रामवासी जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के पास आवेदन लेकर पहुंचे हालांकि अभी तक इस पर कोई संज्ञान नहीं लिया गया है अब देखने वाली बात यह होगी कि इस पर प्रशासन क्या संज्ञान लेती है क्या लोगों के हित में इस तरह शहर के बीचो-बीच कूडा डंपिंग कहां तक सही है।