नगर निगम को मिला दुगना राजस्व कर, पिछले साल से इस साल मे हुआ इजाफा

Patna Desk

शहर में संपत्ति कर देने वालों की संख्या पहले की तुलना में अब दुगनी हो चुकी है नगर निगम को चालू वित्तीय वर्ष के पहले महीने में पिछले साल से दुगना राजस्व प्राप्त हुआ है बता दे एक और जहां पिछले वर्ष निगम को 6.25 करोड़ रूपए राजसव मिला था।

वही इस वर्ष अप्रैल की में निगम को 11.76 करोड़ का राजस्व मिला है। नगर निगम में संपत्ति कर देने वालों के लिए 5% की छूट की घोषणा की है इसके चलते ही बड़ी संख्या में लोग वह होल्डिंग और कचरा शुल्क जमा कर रहे हैं निगम के अधिकारियों का कहना है कि अप्रैल 2023 में संपत्ति कर देने वालों की संख्या 19,778 थी जो अप्रैल 2024 में बढ़कर 44,417 हो गई। भाई अगर बात होल्डिंग टैक्स जमा करने बालों की बात करें तो ऑनलाइन सबसे ज्यादा होल्डिंग टैक्स जमा किया गया है इस साल एक करोड़ 91 लाख ऑनलाइन टैक्स जमा हुए है।

Share This Article