नगर निगम ने स्टॉल दुकानों पर चिपकाया नोटिस, किराया नहीं देने पर खाली करने की दी वार्निंग

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। मुंगेर में कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित प्राइवेट टैक्सी स्टैंड के खास महल के किरायदारों से नगर निगम ने किराया जमा करने का नोटिस जारी कर दिया और किराया नहीं जमा करने पर स्टॉल खाली करने की चेतावनी दी है। इतना ही नहीं नगर निगम ने सभी स्टॉल धारियों के दुकान के बाहर बजावत नोटिस चिपका कर स्टॉल धारियों को चेतावनी दी है।

प्राइवेट टैक्सी स्टैंड में लगभग 30 स्टॉल धारी है नोटिस सटने के बाद इन लोगो के बीच इस बात को लेकर दहशत है कि दो जून कि रोटी का जुगाड़ करने वाला इनका ठिकाना अब इनसे छिन जाएगा। जिसको लेकर प्राइवेट टैक्सी स्टैंड के सभी स्टॉल धारियों ने एक बैठक कर मीडिया के माध्यम से जिला प्रशासन के आला अधिकारियों से गुहार लगाई है।

खास महल स्टॉल धारियों कि माने तो ये लोग वर्ष 1979 से ही यहां पर अपनी अपनी जगह पर रहकर अपने अपने परिवार का भरण पोषण करते चले आ रहे है। वर्ष 1993 में तत्कालीन अनुमंडल पदाधिकारी हुकुम सिंह मीना ने इन लोगो को स्टॉल बनाने के लिए जमीन नाप कर दी थी और 1 अप्रैल 1994 को जिला प्रशासन और स्टॉल धारकों के बीच हुए इकरारनामा कि कॉपी सभी स्टॉल धारकों को उपलब्ध करवा दी गई।

इसके बाद यहाँ के स्टॉल धारकों ने 2 मार्च 2007 तक खास महल को किराया दिया है। परन्तु खास महल का मामला कानूनी दाव पेच में फसने की वजह कर वर्ष 2007 के बाद मुंगेर के किसी भी खास महल किराया दारो का रसीद नहीं कट पाया है। अचानक से 20 अगस्त 2022 को मुंगेर नगर आयुक्त द्वारा प्राइवेट टैक्सी स्टैंड के सभी स्टॉल धारियों को नोटिस भेज कर वर्ष 2013 से किराया का मांग किया गया है। जिससे ये लोग सकते में आ गए हैं और इनकी बात नहीं माने जाने पर लोगों ने न्यायालय का दरवाजा खटखटाने की बात कही है।

मुंगेर से मो. इम्तियाज की रिपोर्ट

Share This Article