NEWSPR डेस्क। मोतिहारी नगर परिषद ने भले नए परिसमन में नगर निगम का दर्जा प्राप्त कर लिया हो और इसका विस्तार काफी लंबा चौरा हो गया हो और ये लोगों से मनमानी टैक्स की वसूली करता हो लेकिन इसकी कालगुजरी थमने का नाम नहीं ले रही है। एक ओर जिला प्रसाशन ने सुविधाओं की बढ़ोतरी का आश्वासन देकर कई ग्रामीण पंचायतों को नगर निगम में मिला लिया है और ग्रामीण इलाकों के लोगों से मनमानी टैक्स की वसूली कर रहा है।
वहीं सुविधाओं के नाम पर लोगों को ठेंगा दिखलाया जा रहा है। ताजा मामला मोतिहारी से सटे रघुनाथपुर का है। जहां के लोग मात्र दो दिनों की बरसात से हलकान है। गली मोहल्लों की कौन कहे मुख्य सड़क पूरी तरह से जलमग्न है। मोतिहारी को अरेराज ,हरसिद्धि ,पहाड़पुर ,संग्रामपुर सहित अन्य क्षेत्रों को जोड़ने वाली इस सड़क पर दो से तीन फीट तक पानी बह रहा है। यहां लगातार दुर्घटनाएं घाटित हो रही है और लोगों को आनेजाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और नगर निगम कान में तेल रख सो रहा।
इसी से आजिज यहां के ग्रामीणों ने नगर निगम व जिला प्रसाशन का धयान इस ओर आकृष्ट कराने के लिए आज सुबह इस मुख्य सड़क पर धान की रोपनी की व नगर निगम व जिला प्रसाशन के खिलाफ अपना आक्रोश जताया। लोगों का साफ कहना है कि जिला प्रसाशन नगर निगम के नाम पर सिर्फ टैक्स की वसूली कर रहा है लेकिन सुबिधा के आम पर लोगो को ठेंगा दिखला रहा है। आलम ये है कि लोगों का घरों से निकलना दूभर हो गया है और लोग हलकान कर रहे हैं और एक अदद नाले के लिए संघर्ष कर रहे हैं।
मोतिहारी से धर्मेंद्र की रिपोर्ट