नगर परिषद चुनाव को लेकर दमखम दिखाने में जुटे प्रत्याशी, वार्डों में घूम कर लोगों की सुन रहे समस्या

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। औरंगाबाद नगर परिषद चुनाव की तारीखों का अभी ऐलान नही हुआ है लेकिन क्षेत्र में प्रत्याशी अपना दमखम दिखाने में जुटे हुए हैं। नगर परिषद अध्यक्ष के भावी उम्मीदवार अनिल कुमार उर्फ अनिल ओड़िया ने आज वार्ड नं० 5 एवं 6 तथा 1 में घुम घूमकर लोगों के जन समस्याओं से अवगत हुए।

इस दौरान नगर परिषद अध्यक्ष पद के भावी उम्मीदवार अनिल कुमार उर्फ़ अनिल ओड़िया ने कहा कि अगर इस बार अध्यक्ष पद का चुनाव जीतते हैं तो पहली प्राथमिकता हमारी क्षेत्र की विकाष होगी। तथा नाली गली सड़क को बेहतर बनाने का कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि नगर परिषद की ओर से अभी तक के जो भी कार्य हुए हैं। वह सभी कार्य में लूट मची हुई है।

औरंगाबाद से रूपेश की रिपोर्ट

Share This Article