नगर सभापति उम्मीदवार को रंगदारी के लिए धमकी, 50 लाख मांगे, घर में घुसकर बदमाशों ने तानी पिस्टल

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। खबर बिहार के सीवान से है। जहां नगर सभापति उम्मीदवार से 50 लाख रुपये रंगदारी और जान से मारने की धमकी का गंभीर आरोप लगा है। बकायदा पीड़ित ने नगर थाने में तीन नामजद समेत 8 अज्ञात के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पीड़ित की पहचान नगर थाना क्षेत्र के नया किला निवासी गुलाम मोइनुद्दीन खान के 34 वर्षीय पुत्र डॉ.शारिक नैयर के रूप में हुआ है।

पीड़ित ने कहा कि गुरुवार की संध्या 6:25 बजे अपने कार्यालय में बैठा हुआ था। तभी 10 की संख्या में लोग हथियार लेकर उनके कार्यालय में घुसे जिसमें मैं 3 लोगों को पहचानता हूं। तीनो लोग पुरानी किला निवासी 40 वर्षीय शमशाद अहमद,42 वर्षीय रिज्जु अहमद 38 वर्षीय पप्पू अहमद के अलावे 7 से 8 अज्ञात लोग पहुंचे। फरियादी ने बताया है कि इन सभी के बीच शमशाद अहमद ने मेरे कनपटी पर पिस्टल तान दिया और मेरे कमरे में रखें 20 हजार रुपया निकाल लिया।

इसके बाद नामजद तीनों लोग जो एक ही भाई उन्हें मारने-पीटने लगे। इसके बाद मुझे एक खींच कर मेरे कार्यालय से बाहर लेकर गए। इस दौरान शमशाद अहमद ने बोला कि 50 लाख दो नहीं तो जान से मार देंगे। इतने में गांव मोहल्ले के लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। लोगों के बीच बचाव करने के बाद मेरी जान बची। पीड़ित ने सभी को अपराधी छवि का बताया है और पुलिस से कार्रवाई करने की मांग की है।

इस घटना में एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसमें देखा जा सकता है कि कुछ लोग एक कमरे में जाते हैं और वहां पर डॉ.शारिक नैयर के साथ उनकी कहासुनी हो जाती है। पीड़ित ने सीसीटीवी फुटेज को भी प्रशासन को साक्ष्य के तौर पर दिया है। वहीं दूसरी तरफ आरोपियों से मामले के संबंध में जानकारी लेने की कोशिश की गई तो उनसे संपर्क नहीं हो पाया।

Share This Article