भागलपुर आज नदियों की कार्रवाई का अंतरराष्ट्रीय दिवस के उपलक्ष पर सैंडिस कंपाउंड सह जयप्रकाश उद्यान में भारतीय वन्यजीव संस्थउद्यान सृष्टि गंगा प्रहरी पर्यावरण एवं जनकल्याण सोसायटी के संयुक्त तत्वाधान में “नदियों की कार्यवाही का अंतराष्ट्रीय दिवस” मनाते हुए लोगों को जागरूक किया गया, साथ ही लोगों को बताया गया कि नदी हमारे लिए क्यों जरूरी है तथा आम नागरिक नदी संरक्षण,जलीय जीवों के संरक्षण, वन्य जीवों के संरक्षण में अपनी सहभागिता कैसे सुनिश्चित कर सकते हैं।
प्रत्येक वर्ष 14 मार्च को नदियों के मूल्य और महत्व पर ध्यान देने के लिए नदियों के लिए अंतर्राष्ट्रीय कार्रवाई दिवस के रूप में जाना जाता है। वही नदी प्रदूषण, नदी प्रबंधन, और नदियों में जलिय जीव के संरक्षण को लेकर लोगों को जागरूक किया गय। इस मौके पर प्रदर्शनी भी लगाई गई थी जहां पर लोग विभिन्न पत्रिकाओं द्वारा ज्ञान अर्जित कर रहे थे। इस कार्यक्रम में गंगा प्रहरी स्हेड गौरव सिन्हा, गंगा प्रहरी आशुतोष, दिव्यांशु, प्रशांत, सागर आदि ने अपनी भागीदारी निभाई।