NEWSPR DESK- इस वक्त की बड़ी खबर नालंदा जिले से आ रही है जहां खुदागंज थाना क्षेत्र इलाके के मुस्तफापुर गांव में पइन में डूबने से मां बेटे की मौत हो गई। घटना के संबंध में बताया जाता है की मां सुनीता देवी घर के ही पास पईन में बर्तन धोने के बाद अपने हाथ पांव धो रही थी। इसी दौरान उसका पैर फिसल गया।
जिससे वह गहरे पानी में चली गई। अपनी मां सुनीता देवी को डूबते देख बेटे संतोष कुमार भी गहरे पानी में मां को बचाने के लिए कूद पड़ा। देखते देखते मां बेटे दोनों की डूबने से मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद पूरी गांव में यह खबर आपकी तरह फैल गई। काफी मशक्कत के बाद मां बेटे के शव को ग्रामीणों के द्वारा गहरे पानी से बाहर निकल गया। वही खुदागंज थाना अध्यक्ष ने बताया की मां और बेटे दोनों की मौत डूबने से हुई है फिलहाल अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। इसी तरह रविवार को नालंदा जिले के नूरसराय में दो दीपनगर एक इलाके में डूबने से अन्य तीन लोगो की मौत हो गई।