नदी के पास गड्ढे से आ रही थी बदबू, लोगों ने जाकर देखा तो 3 लोगों की दिखी लाश, पुलिस पहचान में जुटी

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। खबर बिहार के मुजफ्फरपुर से है जहां 3 लोगों की लाश मिलने से हड़कंप मचा है। गायघाट थाना क्षेत्र में बागमती नदी के किनारे से तीन लाश बरामद हुई है। गायघाट थाना के केवटसा चौक कटरा मोड़ के समीप की बागमती नदी के समीप एक गड्ढे में तीनों शव मिलने से इलाके में सनसनी फ़ैल गई। मामले की जानकारी फैलते ही स्थानीय लोगों को काफी संख्या में भीड़ जमा हो गई।

वहीं पुलिस को सूचना  गई जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुटी है। मृतकों में 1 युवक, एक महिला और एक बच्ची है। तीनों का शव पानी से निकाला गया है। हालांकि आसपास के लोगों और पुलिस की कोशिशों के बावजूद मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। तेज बदबू आने के बाद लोगों ने जाकर देखा तो तीनों की लाशें थी।

वहीं पुलिस का कहना है की लाश चार से पांच दिन पुरानी लग रही है। शव गलने लगा था। इसी कारण से तेज दुर्गंध आ रही थी। शव की पहचान नहीं हुई है। आसपास के लोगों की मदद से शिनाख्त करने की कोशिश जारी है। कुछ लोगों का कहना है की बागमती नदी में तैरती हुई ये लाशें यहां तक आ गई है। वहीं पुलिस ने पहचान के लिए आसपास के सभी थानों से संपर्क साधा है।

Share This Article