NEWSPR डेस्क। नर्मदा नदी में बस गिराने से भीषण हादासा हो गया है। जहां इंदौर से महाराष्ट्र की ओर जा रही एक यात्री बस पलट कर नर्मदा नदी के पुल से नीचे गिर गई। जिसमें एक दर्जन से ज्यादा लोगों का शव निकाला गया है। वहीं राहत कार्य अभी भी जारी है। घटना से हड़कंप मच गया है। बता दें कि बस में 40 से 50 लोग सवार थे। जिसमें 15 लोगों को ज़िंदा निकाला गया है l
भयानक हादसा सोमवार सुबह करीब 10 बजे के आसपास हुआ है। बताया जा रहा कि इंदौर से पुणे जा रही एक निजी कंपनी की बस धार के धामनोद में खलघाट के पास से गुजरते वक्त नर्मदा नदी में गिर गई। जिसमें 12 यात्री की मौत की पुष्टि हुई है। मरने वाले में चार महिला और सात पुरुष बताये जा रहे हैं। वहीं एक बच्चा भी शामिल है। इसके अलावा और लोगों के शवों को निकालने का प्रयास किया जा रहा।
हादसे की खबर लगते ही इलाके में हड़कंप मच गया। जानकारी लगते ही खलघाट सहित आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए हैं। खरगोन और धार के कलेक्टर और एसपी मौके पर पहुंचे हैं। वहीं इंदौर और धार से NDERF की टीम मौके पर पहुंच चुकी है। दोनों जिले के बड़े अधिकारी मौके पर मौजूद हैं।