पटना सिटीः पटनासिटी के आलमगंज थाना क्षेत्र के नीम की भठ्ठी स्थित वार्ड नं. 57 में पीने की पानी की समस्या से जूझ रहे लोगो का गुस्सा फूट पड़ा। जिससे आक्रोशित लोगों ने नई सड़क स्थित रेलवे गुमटी के पास रोडज़ाम कर दिया और आगज़नी की। लोगों का आरोप था कि प्रशासन द्वारा समस्या का समाधान करने में लापरवाही बरती जा रही है। रोडज़ाम करने छोटी बड़ी गाड़ियों की लंबी कतारें लग गई।
नमामि गंगे योजना पर चल रहा था काम
बताया गया कि नई सड़क इलाके में चल रहे नमामि गंगे के परियोजना के तहत सड़क खुदाई का काम चल रहा है। जिसके कारण कई जगहों पर पाइप टूट जाने से इलाके में पेयजल की समस्या उत्पन्न हो गई है। यहां के लोगों ने बताया कि छह माह से यह समस्या चली आ रही है। जिसे दूर करने के लिए लोकल पार्षद सहित कई जगह गुहार लगाई गई। लेकिन कोई लाभ नहीं हुआ। अब हालत यह है कि कई घरों में पानी आना बंद हो गया है। वहीं जिल घरों में पानी मिल रहा है, वह पीने योग्य नहीं है।
किया विरोध प्रदर्शन, सड़कजाम
पेयजल और पानी निकासी की समस्या से परेशान लोगों ने गुरुवार को सड़क पर उतरकर जमकर हंगामा किया। इस दौरान सड़क पर आगजनी और तोड़फोड़ की। लोगों के विरोध के कारण इलाके में आवागमन ठप हो गया और गाड़ियों की कतार लग गई। लगभग एक घंटे के बाद स्थिति सामान्य हुआ।