NEWSPR DESK- समस्तीपुर रेल मंडल अंतर्गत वाल्मीकिनगर एवं पनियहवा रेलखंड के बीच पुल संख्या 382 पर नरकटियागंज-गोरखपुर स्पेशल एक्सप्रेस खराब हो गई थी।
इसको ठीक करने के लिए क्रू सदस्य लोको पायलट और सहायक लोको पायलट पुल पर लटकते तथा रेंगते हुए उक्त स्थान तक पहुंचे। डीआरएम ने दोनों के साहसिक कदम उठाने के लिए पुरस्कृत करने की घोषणा की गई।
ट्रेन में नरकटियागंज के लोको पायलट अजय कुमार यादव एवं सहायक लोको पायलट रंजीत कुमार तैनात थे।जानकारी के अनुसार नरकटियागंज से गोरखपुर के लिए परिचालित होने वाली ट्रेन संख्या 05497 स्पेशल गुरुवार को परिचालित हुई।
इसके बाद वाल्मीकिनगर एवं पनियहवा रेलखंड पर पुल संख्या 382 पर अचानक लोको के अनलोडर वॉल्व से एयर प्रेशर का लीकेज होने लगा। जिस कारण ट्रेन बीच पुल पर खड़ी हो गई।