नवगछिया में तीन अलग-अलग गंगा घाट में चार किशोर की हुई डूबने से मौत।

Patna Desk

 

भागलपुर में एक तरफ जहां गंगा और कोसी का जलस्तर तेजी से घटता जा रहा है वही इस जल स्तर के घटना से कई घटनाएं भी सामने आ रही हैं इसका मुख्य कारण है गड्ढों में पानी भरा रहना या फिर घटते हुए गंगा की तेज धार, इसके चलते भागलपुर में तीन घाटों पर किशोर की मौत का मामला सामने आया है, भागलपुर के पुलिस जिला नवगछिया में तीन अलग-अलग गंगा घाट में डूबने से चार किशोर की मौत हो गई, बृजलेश्वर धाम में जलार्पण के लिए गंगाजल भरने के लिए गए किशोर की गंगा में डूबने से मौत हो गई । प्रत्येकदर्शी के अनुसार एक को बचाने की कोशिश भी की गई लेकिन 5 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दोनों किशोर के शव को स्थानीय गोताखोरों द्वारा निकाला गया मृतक किशोर में आलियाबाद निवासी बिंदेश्वरी सिंह का पुत्र शैलेंद्र कुमार व झंडापुर निवासी डब्लू यादव का पुत्र प्रशांत कुमार 15 वर्ष का है जो इंटर का छात्र भी है वहीं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है, दूसरा मृतक प्रशांत दयालपुर उच्च विद्यालय में नवी कक्षा का छात्र है प्रशांत दो भाइयों में छोटा था उसकी मां पूनम देवी का भी रो-रो कर बुरा हाल है, गंगा में दो किशोर की डूबने पर जयरामपुर का सीईओ बलिराम प्रसाद थाना अध्यक्ष राज कुमार सिंह दरोगा मुकेश सिंह समिति प्रतिनिधि चंदन कुमार समेत बड़ी संख्या में लोग घाट पर पहुंचे दोनों किशोर के शव को स्थानिय सीएससी लाया गया जहां डॉक्टर ने दोनों किशोर को मृत घोषित कर दिया लोगों के अनुसार इस गंगा घाट पर प्रशासन की ओर से कोई व्यवस्था नहीं है सावन के सोमवारी के मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां स्नान के लिए पहुंचते हैं स्थानीय गंगा घाट के किनारे जेसीबी से मिट्टी की कटाई की गई है जिस कारण से गहराई का अंदाजा नहीं लग पाता है जिस कारण से स्नान करने के दौरान लोगों की डूबने से मौत हो जाती है इसको लेकर स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश भी दिखा।

Share This Article