नवनिर्वाचित मेयर, डिप्टी मेयर व वार्ड पार्षदों का विभिन्न जगहों पर हुआ अभिनंदन समारोह।

Patna Desk

 

नवनिर्वाचित मेयर वीरेंद्र कुमार उर्फ गणेश पासवान डिप्टी मेयर चिंता देवी, बिहार सरकार के पूर्व मंत्री श्याम रजक सहित कई पार्षदों का शहर के विभिन्न जगहों पर अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया. इस दौरान लोगों ने फूल-माला पहनाकर व अंग वस्त्र देकर जोरदार स्वागत किया. सर्वप्रथम शहर के एक निजी होटल में अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के बैनर तले चित्रांश समाज के लोगों ने मेयर, डिप्टी मेयर व वार्ड पार्षदों का अभिनंदन समारोह किया. इस दौरान उन्हें अंग वस्त्र देकर व उनके समर्थन में नारेबाजी कर स्वागत किया गया. चित्रांश समाज से आने वाले जदयू नेता कुमार गौरव के नेतृत्व में अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया. जहां सभी लोगों ने नवनिर्वाचित मेयर, डिप्टी मेयर व वार्ड पार्षदों को शुभकामनाएं दी.

इसके अलावा शहर के नागमतिया रोड स्थित जदयू पार्टी कार्यालय के प्रांगण में मकर संक्रांति के मौके पर मेयर वीरेंद्र कुमार, डिप्टी मेयर चिंता देवी सहित अन्य पार्षदों का अभिनंदन किया गया. इस दौरान मकर संक्रांति भोज का भी आयोजन किया गया. जहां सभी को दही, चूड़ा व तिलकुट का भोज कराया गया.

इस मौके पर मेयर वीरेंद्र कुमार उर्फ गणेश पासवान ने कहा कि चित्रांश समाज के लोग शिक्षित वर्ग से आते हैं. चुनाव के दौरान इनका आशीर्वाद हमें मिला है. जिनकी वजह से आज हम मेयर के पद पर विराजमान हैं. चित्रांश समाज के लोगों की मदद के लिए हम हमेशा खड़े रहेंगे. अगर इन लोगों के द्वारा कोई समस्या बताई जाती है, तो हम उसे अविलंब दूर करने का प्रयास करेंगे.

वही चित्रांश समाज से आने वाले जदयू नेता गौरव सिन्हा ने कहा कि समाज के द्वारा नवनिर्वाचित मेयर विरेंद्र कुमार, डिप्टी मेयर चिंता देवी सहित समाज से जीतने वाले विभिन्न वार्ड पार्षदों का अभिनंदन समारोह रखा गया है. महासभा के गया इकाई के द्वारा यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है. इस दौरान सभी को फूल-माला पहनाकर स्वागत किया गया. उन्होंने कहा कि पूर्व डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव किंग मेकर की भूमिका को अपनाते हुए मेयर और डिप्टी मेयर पर अपने लोगों की जीत दिलाई है. इनके लिए हम इन्हें कोटि-कोटि धन्यवाद देते हैं. इन्हीं की बदौलत चित्रांश समाज के कई लोग वार्ड पार्षद भी चुने गए हैं. आने वाले विधानसभा चुनाव में भी हमारा समाज इनकी मदद करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. हमारे समाज का विकास हो और युवा पीढ़ी आगे बढ़े, इसी सोच के साथ आज का कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.

वहीं जदयू जिलाध्यक्ष अभय कुशवाहा ने कहा कि नवनियुक्त मेयर, डिप्टी मेयर वार्ड पार्षदों का अभिनंदन किया गया है. इसके अलावा कर्पूरी जयंती की तैयारी को लेकर बैठक रखी गई थी. बैठक के बाद सभी जनप्रतिनिधियों को मकर संक्रांति के अवसर पर दही-चूड़ा भोज का भी आयोजन किया गया है. इस कार्यक्रम में महागठबंधन में शामिल राजद, कांग्रेस, जदयू हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा, माले, सीपीआई, सीपीएम पार्टियों के कार्यकर्ता शामिल हुए हैं. हमारा प्रयास है कि आपसी सामंजस्य कर शहर का विकास करें. इसी उद्देश्य के साथ आज सब लोग इकट्ठा हुए हैं. जिसके बाद हमारा कार्यक्रम पूरी तरह से सफल हुआ है.

Share This Article