नवमी के दिन डीएम व एसपी ने जिले के विभिन्न क्षेत्रो व स्थलों का किया निरीक्षण, दिया निर्देश।

Patna Desk

 

जिलाधिकारी सावन कुमार एवं पुलिस अधीक्षक, कैमूर ललित मोहन शर्मा द्वारा दुर्गा पूजा पर्व पर नवमी के दृष्टिगत जिले के विभिन्न क्षेत्रो व स्थलों पर भ्रमण किया। भृमण के दौरान डीएम और एसपी ने विधि-व्यवस्था संधारण संबंधित निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पूजा पंडाल पर स्थित ड्यूटी पर तैनात दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को आवश्यक दिशा -निर्देश दिए गये।

बता दें कि शारदीय नवरात्र में कैमूर जिले के भभुआ शहर, मोहनिया, रामगढ, नुआंव, चैनपुर, भगवानपुर, रामपुर समेत कैमूर के विभिन्न जगहों पर पूजा पंडाल बनाया गया है। भभुआ शहर के पटेल चौक, देवीजी रोड, एकता चौक, सब्जी मंडी, पूरब पोखरा समेत कई जगहों पर मां भवानी का पट्ट खुल गया है और इस दौरान भक्त माता का दर्शन कर निहाल हो रहे हैं। वहीं सोमवार को कैमूर जिले के विभिन्न जगहों पर देवी मंदिरों एवं पूजा पंडालों में नवमी के अवसर पर माता रानी के दर्शन को श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। वहीं दर्शन को लेकर लोगों का तांता लगा रहा है। कैमूर जिले के भभुआ शहर, मोहनिया शहर, मुंडेश्वरी धाम, चैनपुर बाजार, रामगढ बाजार, कुदरा बाजार समेत कई जगहों स्थित पूजा पंडालों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिली। महिला, पुरुष बच्चों सहित क्षेत्र के कई गांव के भी महिला पुरुष पूजा पंडाल देखने के लिए बाजार में पहुंच रहे हैं।

Share This Article