नवल किशौर चौधरी ने पदाधिकारियों के साथ नमामि गंगे घाट का निरक्षण कर लिया जायजा

Patna Desk

 

NEWSPR DESK -भागलपुर जिला के जिला पदाधिकारी डाक्टर नवल किशौर चौधरी ने जिला व प्रखण्ड के सभी पदाधिकारी के साथ नमामि गंगे घाट, अजगैवीनाथ गंगा घाट का निरक्षण कर जायजा लेते हुए बाहर से आनेवाले कांवरियों से श्रावणी मेला में व्यवस्था के बारे में फिट बैक लिए इस दौरान बाहर से आनेवाले कांवरियों ने अगले वर्ष से इस वर्ष बेहतर व्यवस्था की बात कही वही जिला पदाधिकारी डाक्टर नवल किशौर चौधरी ने सभी पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए बेहतर व्यवस्था कांवरियों को दिलाने की बात कही| वही स्थनीय विधायक प्रोफेसर ललित नारायण मंडल ने भी कांवरियों को और बेहतर व्यवस्था के बारे में बातचीत कर सुक्षाअ दिऐ.

इस दौरान जिला पदाधिकारी डाक्टर नवल किशौर चौधरी ने मिडिया को बताया कि श्रावणी मेला में बाहर से आनेवाले कांवरियों को बेहतर सुविधा दिया जा रहा है और बेहतर सुविधा देने के लिए कांवरियों से फिट बैक लिया गया जो कांवरियों ने अगले वर्ष से बेहतर व्यवस्था की बात कही है और बस पार्किंग के लिए भी अगले वर्ष की तरह इस वर्ष भी पार्किंग बस रेट चाट रहेगा, और पार्किंग स्थल में अधिक दुकान लगाने वाले को दुकान हटाने का निर्देश थानाध्यक्ष प्रिय रंजन को दिया गया, और कच्ची कांवरिया पथ में नकली खाद सामाग्री अन्य सामाग्री के लिए जांच करने का भी निर्देश पदाधिकारी को दिए गया है, इस दौरान एसडीओ धन्नजय कुमार, डीएसपी चन्द्रभुषण कुमार, नगर सभापति राज कुमार गुड्डू, कार्यपालक पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार, विडिओ संजीव कुमार, सीओ रवि कुमार सहित अन्य जिला व प्रखण्ड के सभी विभाग के पदाधिकारी मौजूद थे|

Share This Article