NEWSPR DESK- गया और नवादा जिले के सीमा पर स्थित दरियापुर मालती में बड़ी घटना सामने आई है. बालू के विवाद में एक पक्ष के उपद्रवी तत्वों ने बालू उठाव में लगे दो पोकलेन मशीनों को आग के हवाले कर दिया है. वहीं पोकलेन मशीन के चालक भी लापता बताए जा रहे हैं. घटना की जानकारी के बाद अतरी थाना की पुलिस स्थल के लिए रवाना हो गई है. जलाए गए पोकलेन मशीन करीब एक करोड़ के मूल्य के बताए जा रहे हैं.
इस बालू घाट का है टेंडर, जबरन उठाव का विरोध पर की घटना..
जानकारी के अनुसार दरियापुर मालती बालू घाट का टेंडर है, जिसके नाम से टेंडर है, उसकी निगरानी में यहां बालू का उठाव किया जा रहा है. किंतु दूसरे पक्ष के लोग इस बालू घाट से जबरन बालू का उठाव चाह रहे थे, इसी को लेकर विवाद बढा था.
दर्जनों राउंड चली गोलियां, फिर पोकलेन को फूंका..
सोर्स के अनुसार यह विवाद शुक्रवार की रात को काफी तूल पकड़ लिया. जबरन बालू का उठाव करने पर तुले लोगों का विरोध किया गया तो बालू के टेंंडर पर कार्यरत लोगों पर हमला कर दिया गया. देखते-देखते जमकर गोलियां चलने लगी. करीब एक सौ राउंड गोलियां चलने की सूचना है. इस क्रम में बालू उठाव में लगे दो पोकलेन मशीनों को आग के हवाले कर दिया गया.
मौके पर मची अफरा-तफरी चालक लापता..
इस घटना के बीच मौके पर टेंडर वाले पक्ष में काम कर रहे लोगों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. वे किसी तरह अपनी जान बचाकर भाग रहे थे. वहीं अब तक पोकलेन मशीन के चालक का कोई पता नहीं चल सका है. मौके पर रहे ठेकेदार इस घटना को लेकर कुछ भी बताने से परहेज रख रहे हैं. हालांकि इनके द्वारा कहा जा रहा था कि पोकलेन मशीन के चालक अभी तक नहीं मिले हैं.
अतरी थाना की पुलिस को दी गई सूचना, नवादा के हिसुआ और गया के अतरी थाना के बॉर्डर पर है यह गांव..
इस तरह की घटना होने के बाद इसकी सूचना अतरी थाना की पुलिस को दी गई है. वही दरियापुर मालती का इलाका गया के अतरी थाना और नवादा जिले के हिसुआ थाना के बॉर्डर पर स्थित है. सीमांकन को लेकर भी हिसुआ और अतरी थाना की पुलिस के बीच अभी तक सस्पेंस बरकरार है. हालांकि सूचना मिलने के बाद अतरी थाना की पुलिस घटनास्थल के के लिए रवाना हो गई थी.
वरीय अधिकारियों को दी गई सूचना, घटनास्थल 35 से 40 किलोमीटर की है दूरी पर..
इस संबंध में अतरी थाना के थानाध्यक्ष दिवाकर कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि यह घटना दरियापुर मालती गांव में हुई है. बालू के विवाद में इसे अंजाम दिया गया है. यहां पर बीती रात को फायरिंग हुई है. वहीं दो पोकलेन मशीन को आग के हवाले किया गया है. अतरी पुलिस घटनास्थल के लिए रवाना हुई है. लेकिन सीमांकन स्पष्ट नहीं हो सका है. वरीय अधिकारियों को इसकी जानकारी दी गई है.