NEWSPR डेस्क। नवादा के एक गांव में डायरिया फैलने की खबर है। बताया जा रहा है कि यहां डायरिया से 4 लोगों की मौत हुई है, जबकि 50 से अधिक लोग बीमार बताये जा रहे हैं। सभी को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें कई लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। मामला जिले के सिरदला प्रखंड के बांधी पंचायत के नक्सल प्रभावित गांव चैली के तुरिया टोला का है।
बताया जा रहा है कि गुरुवार की सुबह सबसे पहले 25 साल की महिला गौरवा देवी की मौत हो गई। इसके बाद शाम होते-होते उसके पति सोमर तुरिया ने भी दम तोड़ दिया। ग्रामीण पूरी तरह से डरे हुए हैं। इससे पहले बीते शनिवार को समन तुरिया के 12 साल के बेटे धीरज तुरिया की मौत हुई थी। मंगलवार को संजय तुरिया के तीन साल की बेटी सोनाली कुमारी की भी जान चली गई। ग्रामीण इन मौतों की वजह डायरिया बीमारी बता रहे हैं। हालांकि, अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है। एक सप्ताह के अंदर चार की मौत से इलाके में भी दहशत का माहौल है।
वही बीडीओ राजेश कुमार दिनकर ने गांव में डायरिया फैलने की जानकारी मिलते ही एक मेडिकल टीम को भेजा जिसने गांव में पहुंचकर मामले का जायजा लिया और दवा देकर वापस लौट गए। हालांकि अभी भी कई लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।