नवादा जिला प्रशासन का अनूठा कार्यक्रम, प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों को आसीन अधिकारी देंगे मार्गदर्शन

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। नवादा जिला प्रशासन ने एक अनूठा कार्यक्रम शुरू किया, जिसके तहत जिला में प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों को सफलता प्राप्त कर जिले में विभिन्न पदों पर आसीन अधिकारी अपने ज्ञान से उन्हें मार्गदर्शन करेंगे।

बुधवार को नवादा सदर प्रखंड कार्यालय के सभागार में सदर अनुमंडलाधिकारी उमेश कुमार भारती के द्वारा इन बच्चों को विभिन्न विषयों पर जानकारी दिया गया। सदर अनुमंडलाधिकारी ने बच्चो को विषयों से संबंधित ज्ञान के अलावा परीक्षा की तैयारी के संबंध में भी जानकारी दिया। इस अवसर पर उन्होंने बताया की जिला पदाधिकारी के निर्देश पर ख कार्यक्रम शुरू किया गया है। इसका मुख्य मकसद है की अधिकारी अपनी सफलता के मूलमंत्र से इन्हे अवगत कराए।ताकि जिले के बच्चे उच्च मुकाम हासिल कर सके।

जिला पदाधिकारी के निर्देश हैं कि हर रविवार को किसी न किसी प्रखंड के किसी पुस्तकालय में बच्चों को मार्गदर्शन देंगे। छात्र कुंदन कुमार, खुशबू कुमारी ने जिला प्रशासन द्वारा किए जा रहे पहल पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि इन अधिकारी द्वारा दिया जा रहा हर ज्ञान सफलता दिलाने में उपयोगी होगा।

नवादा से अनिल शर्मा की रिपोर्ट

Share This Article