NEWSPR डेस्क। नवादा में वाहनों से चलने वाले लोगों को ट्रैफिक रूल का पालन करना होगा। इसके लिए शनिवार को कार्य शुरू कर दिया गया है। स्मार्ट सिटी के तहत संचालित योजना ट्रैफिक कन्ट्रोल सिस्टम का शुक्रवार को ट्रायल किया गया और आज शनिवार से आम पब्लिक के लिए इसे लागू कर दिया गया। इसके लिए अस्पताल चौराहा पर जेब्रा लाइन से 50 मीटर के दायरे में अतिक्रमण को हटा दिया गया है। ताकि वाहनों के ठहराव में परेशानी न हो।
गुरुवार को ट्रैफिक कन्ट्रोल सिस्टम को सुचारू रूप से संचालित कराने के लिए यातायात डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस बल द्वारा चौराहा के चारों ओर से फुटपाथी दुकानदारों को हटाया गया। इसके साथ ही भविष्य में इन जगहों पर दुबारा दुकान नहीं लगाने की चेतावनी भी दी गई। ई- रिक्शा चालकों को भी 50 मीटर के दायरे से बाहर गाड़ी लगाने की चेतावनी दी गई है।
शनिवार को इसकी शुरुआत की गई जिसके बाद ट्रैफिक डीएसपी अरुण कुमार सिंह खुद सड़कों पर मुस्तैद होकर ट्रैफिक नियम का पालन लोगों से करवाते नजर आए। हालांकि पहले दिन थोड़ी सी समस्या भी नजर आई।
ऋषिकेश संवाददाता नालंदा