नवादा में क्रिसमस सेलिब्रेशन: कैथोलिक चर्च पर किया गया प्रे, लोगों ने गीत गाकर मनाई खुशियां

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। नवादा के एकमात्र गिरजाघर में आज देर रात क्रिसमस का त्योहार मनाया गया। 12 बजते ही गौशाले में प्रभु यीशु के जन्म हुआ और सभी एक दूसरे को बधाईयां दी। शहर के कैथोलिक चर्च को बेहद ही आकर्षक तरीके से सजाया गया था। प्रभु यीशु के जन्म गौशाले में हुआ था, इसलिए गौशाले को भी बेहद ही खास तरीके से सजाया गया।

प्रभु यीशु के जन्म से पहले चर्च में विशेष पूजा सभा आयोजित की गई। चर्च में मौजूद लोगों के बीच प्रभु का वचन सुनाया गया। वचन सुनने के बाद लोगों ने प्रार्थना के बाद चर्च में दान पुण्य किया। चढ़ावे के बाद मिशा बलिदान के मुख्य भाग में प्रवेश किया गया और प्रभु से प्रार्थना करते हुए उनके बताए हुए मार्ग पर चलने का वचन लिया गया।

12 बजते ही प्रभु यीशु के जन्म हुआ और इस अवसर पर लोगों ने खुशियां मनाई और खुशी में गीत गाये। जन्म के बाद लोगों ने बालक यीशु को चूमा और देश के कल्याण के लिए प्रार्थना की। क्रिसमस के अवसर पर जिले के अलग अलग हिस्से लोग आज पहुंचे और प्रभु यीशु के समक्ष मोमबत्तियां जलाकर प्रार्थना की। इससे पहले आज चर्च कमिटी की तरफ से गरीब बच्चों के बीच केक, मिठाईयां और गिफ्ट बांटे गए।

नवादा से अनिल शर्मा की रिपोर्ट

Share This Article