नवादा में ड्रोन कैमरे से शराब अड्डों पर नजर, उत्पाद टीम ने कई शराब भट्ठियों को किया नष्ट

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बिहार में शराबबंदी कानून लागू है और शराब बनाने का और बेचने का सिलसिला भी जारी है। इसी कड़ी में आज नवादा के मस्तानगंज गांव में उत्पाद विभाग की टीम ने अकबरपुर थाना पुलिस के सहयोग से ड्रोन कैमरे की मदद से दो अवैध शराब भट्टी नष्ट किया। इसके साथ ही 26 सौ किलो जावा महुआ को भी नष्ट किया।

बता दें कि पुलिस ने 37 लीटर महुआ चुलाई शराब को बरामद किया और शराब बनाने का उपकरण भी बरामद किया है। बता दें कि 1 अप्रैल 2016 से बिहार में पूर्ण शराब बंदी लागू है लेकिन शराब बनाने वाले और शराब बेचने वाले मान नहीं रहे। नवादा के गांव कस्बों में नकली शराब बनाकर पूर्ति की जाती है और उसी शराब का लोग सेवन करते हैं।

इधर बिहार के मुखिया नीतीश कुमार समाज सुधार अभियान पर निकले हुए हैं और हर एक जिला में समाज सुधार अभियान में यही कहते नजर आते हैं कि बिहार में शराब बंदी लागू है और इसे लागू करने के लिए कड़ाई भी की जा रही है। लेकिन शराब पीने वाले मान नहीं रहे हैं और बेचने वाले भी बाज नहीं आ रहे हैं।

नवादा से अनिल शर्मा की रिपोर्ट

Share This Article