NEWSPR डेस्क। नवादा रजौली थाना क्षेत्र के भाईजी भित्ता गांव में एक नवविवाहिता की संदेहास्पद मौत हो गई है। मृतका के मायके वालों ने उसके पति पर हत्या का आरोप लगाया है। मृतका के भाई अम्मातरी निवासी त्रिपुरारी कुमार ने बताया कि बहन की दूसरी शादी नवंबर 2022 में कपिल प्रसाद के पुत्र मंटू कुमार के साथ हुई थी।
बहनोई मंटू कुमार आर.के. नाम की लड़की से बात करता था। इसी का विरोध करने पर बहन सुलेखा कुमारी की गला दबाकर हत्या कर दिया गया। उन्होंने बताया कि रविवार की रात्रि मेरी बहन सुलेखा कुमारी अन्य दिनों की तरह सामान्य रूप से मोबाइल पर बात की, उस समय वह बिल्कुल ठीक थी। उसके कुछ ही देर बाद मुझे उसकी मौत की सूचना मिलती है। मुझे पूरा विश्वास है कि बहनोई ने मेरी बहन की हत्या किया है। फिलहाल पुलिस शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।
नवादा से अनिल शर्मा की रिपोर्ट