नवादा में नारदीगंज थाना इलाके में शराब के नशे में डूबा शख्स मचाता रहा उत्पात, अधिकारी सिपाही को भनक नहीं

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। नवादा के नारदीगंज इलाके में शराब बेचने और पीने का धंधा बदस्तूर जारी है। नारदीगंज बाजार में थाना से मात्र चार सौ मीटर की दूरी पर मंगलवार के दिन 11.50 बजे एक शराबी नशे के हालत में उत्पात मचाता रहा फिर नशा अधिक होने पर सड़क के बगल में अपना होटल के पास गिर पड़ा। उसी हालत में वह होटल के बगल में घंटो पड़ा रहा। लेकिन नारदीगंज थाना का कोई भी अधिकारी या सिपाही उसको उठाना मुनासिब नहीं समझा। जिसके कारण लोगों का विश्वास उठता जा रहा है।

यही कारण है कि शराब के नशे में शराबी सड़क पर गिरा पड़ा दिखाई दे जाता है। बिहार सरकार शराब बंदी कानून को सख्त बनाने के लिए कानून में नित प्रति सुधार कर रही है। लेकिन पुलिस महकमा द्वारा इसे ठेंगा दिखाया जा रहा है। यही कारण है कि शराबी और शराब के धंधेवाजों में इसका कोई खौफ नहीं है।

लोगों का कहना है कि शराब बंदी कानून से नारदीगंज थाना क्षेत्र में सिर्फ पुलिस मालामाल हो रही और इसका कोई विशेष फायदा देखने को नहीं मिल रहा। शराब का कारोबार थाना क्षेत्र में जैसे शराब बंदी कानून के पहले चल रहा था,आज भी उसी प्रकार चालू है।

नवादा से दिनेश कुमार की रिपोर्ट

Share This Article