नवादा में मतदाता दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन, उपस्थित लोगों को दिलाया गया शपथ

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। नवादा के नगर भवन में जिला निर्वाचन विभाग द्वारा 12वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह का आयोजन धूम-धाम से किया गया. जिसका विधिवत उद्घाटन जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उन्होंने इस अवसर पर सभागार में उपस्थित सभी लोगों को शपथ दिलाई।

इस मौके पर उन्होनें कहा लोकतंत्र में मतदाताओं की सशक्त भागीदारी होने पर ही लोकतंत्र मजबूत हो सकता है। इस वर्ष जिले में लिंगानुपात में वृद्धि हुई है। इस मौके पर उपस्थित जिला आईकाॅन को गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा कि जिले में एक भी वोटर वोट देने से वंचित न रहे। इसके लिए हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं।

इस मौके पर सूचना और जन सम्पर्क विभाग के कला जत्था के कलाकारों ने मतदाता जागरुकता गीत के द्वारा लोगों को जागरूक किया। वहीं शहर के महत्वपूर्ण स्थानों पर नुक्कड़ नाटक के द्वारा मतदाता और उसके वोट के महत्व के संबंध में बड़ी सहजता के साथ प्रस्तुति दिया गया. जिले के सभी बूथों पर भी राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया।

नवादा से अनिल शर्मा की रिपोर्ट

Share This Article