नवादा में मतदान केंद्र पर हगांमा, वीडियो बना रही महिला मतदाता ने विरोध करने पर सिपाही का फोड़ा सर

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। नवादा में बुधवार को दसवें चरण में रोह प्रखंड में मतदान हुआ। इस दौरान जिले के रोह इंटर विद्यालय में बने मतदान केंद्र पर तैनात महिला पुलिसकर्मी के साथ मतदान करने आई कुछ महिलाओं ने महिला पुलिसकर्मी की जमकर पिटाई कर दी। इस हमले में महिला सिपाही सुमन कुमारी का सर भी फट गया।

बता दें कि मतदान केंद्र पर मतदान देने आए एक महिला मोबाइल फोन द्वारा मतदान केंद्र का वीडियो बना रहा थी। वहीं मतदान केंद्र पर तैनात महिला पुलिसकर्मी द्वारा मना करने पर महिला और महिला पुलिसकर्मी के बीच झड़प हो गई। जिसमें महिला ने महिला पुलिसकर्मी सुमन कुमार का सर फोड़ दिया।

इस घटना के बाद एक्शन में आई पुलिस ने तीन महिला और एक पुरुष को गिरफ्तार किया है। जबकि घायल महिला सिपाही सुमन कुमारी का रोह पीएससी में इलाज कराया जा रहा है। उधर, नवादा की एसपी धूरत सायली सांवलाराम ने बताया कि आज दसवें चरण के दौरान जिले के रोह प्रखंड में शांतिपूर्वक मतदान किया जा रहा है, सुरक्षा के कड़े इंतजाम है। कोई भी गड़बड़ी करने वाले को नहीं बख्शा जाएगा।

नवादा से दिनेश कुमार की रिपोर्ट

Share This Article